सुपौल। मरौना प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख मंजूला देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय की देखरेख में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, और विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान ललमनियाँ पंचायत के वार्ड 10 में निधन हुए वार्ड सदस्य सिंहेश्वर राम के निधन पर गनौरा मुखिया जीतेन्द्र यादव के प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।
आयुष्मान कार्ड पर चर्चा करते हुए जीतेन्द्र यादव ने बताया कि सितंबर और दिसंबर में अप्लाई किए गए कार्ड अभी तक लोगों को नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपलब्ध होना चाहिए। बेलही मुखिया अरुण कुमार ने भी नए लोगों के नाम जुड़ने में समस्या उठाई। उप प्रमुख मो उमर अली ने ऑफलाइन आवेदन के बाद राशन कार्ड की धीमी प्रक्रिया पर चिंता जताई और कहा कि मृत लाभार्थियों के नाम भी समय पर हटाए नहीं जा रहे हैं। इस पर अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अभिषेक ने बताया कि राशन कार्ड के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
बैठक में मनरेगा पर चर्चा करते हुए पीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण होना है, जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक खेल मैदान का निर्माण पूरा होना चाहिए।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद यादव ने स्कूलों में सोखता का निर्माण करने की बात कही, जबकि बेलही पंचायत में जमीन की कमी के कारण विद्यालय निर्माण में बाधा आ रही है।
जल नल योजना पर जय प्रकाश नारायण ने कहा कि छठ के बाद नई योजनाओं पर काम शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। बेलही मुखिया अरुण कुमार ने वार्ड 05 महादलित वस्ती में नल जल कनेक्शन की कमी को खेद का विषय बताया।
बैठक में बाल विकास विभाग पर भी चर्चा की गई, जिसमें मुखिया जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि गरीबी और कुपोषण मुक्त भारत का सपना बाल विकास के जरिए ही पूरा किया जा सकता है। उप प्रमुख मो उमर अली ने भी आपदा के समय अंचल अधिकारी द्वारा दी गई मदद की सराहना की।
बैठक में बीपीआरओ कुमार गौरव, सीडीपीओ आरती कुमारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनूप कुमार कामती, भर्मणशील पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, जेई आशीष वर्मा, समिति के सदस्य, और अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं