- बलिदान दिवस के रूप में इंदिरा गाँधी को याद किया गया
सुपौल। देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के 40वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 30 अक्टूबर को सदर प्रखंड सुपौल के परसरमा में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी के संरक्षण में कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए एक श्रद्धांजलि सभा सह बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार देश की मजबूती, ग्रामीण विकास और औद्योगिक जगत में विकास किया साथ ही अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने दुश्मन को ऐसी धूल चटाई की आज की सरकार सोच भी नहीं सकते हैं।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनके देश के प्रति बलिदानों और उनके नीतियों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
वहीं मंच की संचालन करते हुए जिला मीडिया प्रभारी सोनू आजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्व प्रधानमंत्री देश की विकास करते हुए एक सशक्त भारत की निर्माण में अपना अहम योगदान दिए और अपने दुश्मनों से लोहा लेते हुए पाकिस्तान की दो टुकड़ा कर दिए उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की मजबूती के लिए अपनी जान देश के प्रति न्योछावर कर दी वैसी राजनेता अद्वितीय है। सभा में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि आज के युवा उनके द्वारा दिए गए देशभक्ति, अहिंसा, और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पे चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवनंदन यादव, दिवाकर यादव, राहुल कुमार, संजीव झा, शिवनंदन कुमार यादव, शम्भू पासवान, प्रेमलाल यादव, रंजीत साह, संतोष यादव, रौशन कुमार, सुमन यादव, मो. तबरेज, शत्रुघन मंडल, मो. परवेज, कोको यादव, छोटेलाल सादा, सम्भु सादा, मिथिलेश साह, भूमि पासवान, कामेश्वर यादव, सचिंदर यादव, मो. सरफुद्दीन, मो. सोकत आलम, नंदन यादव, साम्राट राजेश, प्रिंस सिंह, मो. फुरकान, हरेराम यादव, आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं