सुपौल। सदर थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार की अध्यक्षता में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान का विषय बिहार साइबर सुरक्षा और संरक्षा था। यह जागरूकता सप्ताह 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि जागरूकता से ही साइबर सुरक्षा और संरक्षण लोगों को जरूरी है। सतर्क रहें जागरूक रहे सुरक्षित रहे।
कहा कि साइबर से संबंधी समस्याएं आप 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लोगों को डिजिटल अरेस्ट वॉइस क्लोनिंग स्कीम, सेक्टरशन, क्रेडिट कार्ड, ट्रैडिंग में मुनाफा दिखाकर ठगी, मैट्रिमोनियल फ्रॉड, सब्सिडी फ्रॉड, ऑनलाइन, पार्ट टाइम जॉब, बिजली मीटर अपडेट, लोन एप, फ्रॉड कोरियर फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर धोखेबाज उपलब्ध या एकत्रित पहचान संबंधी जानकारी फर्जी जॉब ऑफर, कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी, फ्रॉड फ्रेंचाइजी फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन, एपीके फाइल द्वारा फ्रॉड के नाम पर फ्रॉड, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर फ्रॉड अन्य फ्रॉड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
उन्होंने कहा अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें। अपने डिवाइस पर एंटीवायरस और मालवेयर सुरक्षा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग और अनोखी पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अपने पासवर्ड में दो कारक प्रमाणीकरण सक्षम करें सार्वजनिक या अज्ञात वाई-फाई से कनेक्ट ना हो सार्वजनिक कंप्यूटर पर लेनदेन ना करें की जानकारी दिया गया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत राय, साइबर थाना इंस्पेक्टर ललन पासवान, सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, अपर थानाअध्यक्ष ज्योति कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं शहर के कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि साइबर जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं