Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कांग्रेस ने बिहार सरकार के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का किया विरोध



सुपौल। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना जनता की गाढ़ी कमाई की वसुली करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि यह तुगलकीवादी और तानाशाही फरमान है जिसका कांग्रेस विरोध करेगी।

प्रदेश पर्यवेक्षक तारानंद शारदा ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाकर बिहार बिजली स्मार्ट मीटर योजना को बंद करवाएगी। पार्टी स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ जिला एवं राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन करेगी और जनता के बीच जन-जागरण अभियान चलाएगी।

कांग्रेस के मुताबिक, स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की दरें बढ़ेंगी और गरीब जनता पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार निजी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लाई है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बिहार सरकार को घेरने का फैसला किया है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर इस मुद्दे को उठाएंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं