Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सांसद पप्पू यादव ने किया सुपौल और सहरसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हजारों बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया राहत सामग्री




सुपौल। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज सुपौल और सहरसा जिलों के अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुपौल के भपटियाही, करजाईन, थरिया, भेलवा, कुसहा, नौवाबाखर आदि जगहों पर जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। पप्पू यादव ने इन इलाकों में शरण लिए हुए सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन, चूड़ा, शक्कर, गुड़, मोमबत्ती और पानी जैसी जरूरी सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही उन्होंने करीब 1000 से अधिक लोगों के बीच 500 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी दी।

पप्पू यादव ने बाढ़ की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “ये बिहार की हकीकत है, जहाँ लोग बाढ़ से दर-बदर हैं और नेता एवं अधिकारी अपनी GDP और विकास की रडार से बाहर इनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। मेरी कोशिश है कि कोई भी भूखा न रहे, कम्युनिटी किचन चलाने के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों तक सूखा राशन पहुँचाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूँ। मैं जनता का सेवक हूँ, मेरे पास हेलिकॉप्टर नहीं, लेकिन लोगों की जान बचाने का जज्बा और शक्ति है।”

उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार की जनता के नसीब में हर साल बाढ़ क्यों लिखी गई है? बाढ़ नियंत्रण के नाम पर जो पैसा खर्च होता है, उसका हिसाब कहाँ है? बांध टूटने पर इस्तीफा देने का वादा किया गया था, लेकिन इस्तीफा कब देंगे? फ्लड फाइटिंग और एंटीरोजन के नाम पर खर्च होने वाले पैसे का सच सामने आना चाहिए, और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।"

पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया और सरकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए त्वरित राहत कार्यों की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं