सुपौल। छातापुर थाना परिसर में बुधवार को आगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ राकेश कुमार ने की, जिसमें थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक थानाध्यक्ष शाहिद खान तथा थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
बैठक में पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। सीओ राकेश कुमार ने कहा कि सभी पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं, और चार दिवसीय छठ पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने गहरे पानी वाले स्थानों पर छठ घाट का निर्माण न करने और बैरिकेडिंग करने की सलाह दी।
सीओ ने घाटों और पहुंच पथों पर लाइटिंग तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां की हैं। किसी भी समस्या के लिए पुलिस और प्रशासन से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई।
बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें फेकनारायण मंडल, रघुनंदन पासवान, सुशील कर्ण, मकसूद मसन, और अन्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं