सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित घनश्याम वार्ड नंबर 10 में रविवार रात चोरों ने एक साथ 6 घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने सुशीला देवी के घर में प्रवेश कर 50 हजार रुपये नकद, चांदी के 10 भरी पायल, चांदी की चेन, कपड़े और बच्चों के जेवरात चुरा लिए। पीड़िता ने बताया कि ये पैसे उन्होंने धनतेरस पर बाइक खरीदने के लिए रखे थे।
संजू देवी के घर से चोरों ने एक साइकिल, मिक्सी और अन्य सामान चुरा लिया। झबर दास के घर से चार्जिंग में लगा मोबाइल और जागेश्वर मंडल के घर से बक्सा चोरी हुआ। चोरों ने दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया, लेकिन घरवालों के जाग जाने से भाग गए।
ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दी, जो सुबह मामले की जांच के लिए पहुंची। वार्ड पंच मूंगा लाल दास और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि रात में तुलसीपट्टी जाने वाली सड़क पर असामाजिक तत्वों का आना-जाना रहता है, जिस पर पुलिस की नजर नहीं होती।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रात के समय गश्ती बढ़ाई जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं