Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा कांग्रेस ने रेलवे अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 6 मांगों को पूरा करने के लिए 11 नवंबर तक का समय




सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा गढ़ बरूआरी रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को 06 लिखित आवेदन देकर रेलवे सुविधाओं में सुधार की मांग की है। इन मांगों को पूरा करने के लिए 11 नवंबर तक का समय दिया गया है। कहा कि यदि मांग पूरा नहीं किया गया तो हल्ला बोल के माध्‍यम से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 कहा कि सरायगढ़ से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन गाड़ी नंबर 55073 और 55074 का स्टॉपेज गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर दिया जाए। सहरसा से जो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, उसको सहरसा के बदले सुपौल या सरायगढ़ से चलाई जाए। सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर झखराही रेलवे ढाला पर एक साइड से दूसरे साइड शहर को जोड़ने के लिए ओवर ब्रिज निर्माण करने करवाया जाय। क्योंकि सुपौल जिले में रेलवे लाइन शहर के बीचो-बीच गुजरी है और रेलवे ढाला काफी दूरी होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। सरायगढ़ या सुपौल से मुंबई, कोलकाता और बैंगलुरु के लिए लंबी दूरी की ट्रेन दी जाय।

 वहीं वीणा एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाय। क्योंकि प्‍लेटफार्म की उंचाई कम रहने के कारण लोगों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी होती है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। वहीं दूसरी ओर वीणा एकमा रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोड़ पर एक महादलित बस्‍ती है। उन महादलित लोगों को एक साइड से दूसरे साइड जाने में काफी दिक्कत होती है। यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसलिये उक्‍त जगह पर बैरेकेटिंग की समुचित व्यवस्था करवायी जाए और एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए एक ब्रिज का निर्माण कराई जाए।

 इसके अलावा गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की समुचित व्यवस्था करवायी जाय। मौके पर उगनारायण सिंह, पिंटू कुमार सिंह, चेतन कुमार सिंह, सिंटू कुमार, अशोक झा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं