सुपौल। राजद कार्यालय छातापुर में रविवार को पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक यदुवंश यादव समेत कई वरीय नेताओं की उपस्थिति में तीन सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि पिछले बार केवल दो पंचायतों में सदस्यता बढ़ी थी, जबकि इस बार स्थानीय संगठन को सदस्यता अभियान सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 50 नए सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें दो क्रियाशील सदस्यों को जोड़ना होगा। अभियान के तहत 15 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन भी किया जाएगा, जिसमें तीन महिलाएं शामिल होंगी।
डॉ. विपीन कुमार सिंह, सदस्यता अभियान प्रभारी, ने कहा कि राजद गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की पार्टी है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार ने 17 महीने में कई लाभ बिहार को प्रदान किए हैं।
इस अवसर पर सभी पंचायत अध्यक्षों को दिवाल घड़ी भेंट की गई और अतिथियों का फूलमाला से स्वागत किया गया। समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और सदस्यता अभियान की सफलता पर जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं