Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का हुआ आयोजन, जिले भर के 101 प्रतिभागी हुए शामिल




सुपौल। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, और एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

उद्घाटन के बाद, हरिजन उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहे की छात्राओं अंजली शर्मा, कल्याणी कुमारी, साधना कुमारी, निशा कुमारी, मुस्कान कुमारी, और स्वेता कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इस उत्सव में जिले भर के 101 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच थी।


युवा उत्सव में 11 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें शास्त्रीय गान, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य, और एकल लोक नृत्य शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मो बदीउज्जमा, अर्चना पाठक, और मुकेश मिलन ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय गायन से हुई, जिसमें राघोपुर प्रखंड की पूजा कुमारी ने "ए री आली पिया बिन" गीत प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सराहा। इसके अलावा, डिग्री कॉलेज सुपौल की छात्रा शिक्षा कुमारी ने "धि पीर न जानी बलमा" गाया।

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे सभी आयोजनों में अच्छे प्रदर्शन करें ताकि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

एसपी शैशव यादव ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से जिले के युवाओं को कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि 7 निर्णायक प्रतिभागियों का चयन करेंगे, और हर विधा में शीर्ष 3 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।


जिला स्तरीय युवा उत्सव में 10 प्रखंडों से 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सुपौल प्रखंड से सबसे अधिक 32 प्रतिभागी शामिल हुए। किशनपुर (17), त्रिवेणीगंज (15), बसंतपुर (13), निर्मली (9), सरायगढ़-भपटियाही (5), राघोपुर (4), पिपरा (3), छातापुर (2), और मरौना (1)   प्रतिभागियों शामिल थे।

युवा उत्सव के पहले दिन 6 विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबसे अधिक 33 प्रतिभागियों ने लोकगीत समूह में हिस्सा लिया। इसके अलावा, लोकगीत एकल में 14, शास्त्रीय गायन में 9, शास्त्रीय वादन में 7, सुगम संगीत में 3, और भाषण में 2 प्रतिभागियों ने भाग लिया।




कोई टिप्पणी नहीं