सुपौल। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने बाढ़ राहत सहायता सामग्री का वितरण किया। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राहत सामग्री में किचन सेट, बाल्टी, कंबल, तिरपाल, हाइजेनिक किट आदि शामिल थाा। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ कन्हैया सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ित 100 परिवारों को यह सहायता सामग्री दी गई। दुबियाही, गोपालपुर सिरे, घोघरिया, तेलवा, रामदतपट्टी, पिपराखुर्द, घुरण, डभारी, ढोली, मौजहा आदि बाढ़ प्रभावित गांवों के 100 परिवारों को चिह्नित कर सहायता सामग्री दी गई।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लाभुकों से बाढ़ के दौरान राज्य सरकार के द्वारा दिये गये सहायता राशि, भोजन आदि के बारे में पूछा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, विजय शंकर चौधरी, अमरेंद्र कुमार अमर, खुर्शीद आलम, सुब्रत मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं