Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लगाए गए 100 से ज्यादा फलदार एवं छायादार पौधे




सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री प्रतीक आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सुपौल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो पम्मी कुमारी, सहायक प्राध्यापक यांत्रिकी अभियंत्रण ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा के द्वारा श्री प्रतीक आनंद को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 100 से ज्यादा फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए गए।

इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि हमारी धरती हरी भरी रहे। आप सभी वृक्ष लगाकर पुण्य के भागी बने। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने छात्रों से आग्रह किया की आप प्रत्येक वर्ष एक फलदार या छायादार पौधा अवश्य लगाएं तथा वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण कर प्रकृति के प्रति अपना दायित्व निभाएं।

बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत कर पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण पर बल दिया था। मौके पे डॉ चंद्रशेखर कुमार , प्रो मोहर पाठक, ररौशनी सुमन,ऋचा रानी, अमृता, प्रकाश कुमार, पंकज सिंह, सौरभ कुमार निराला एवं अन्य प्राध्यापक मौजूद थे। छात्र प्रतिनिधि के तौर पे निशांत, मुकेश,आयुष,परमवीर, अर्जित,का भी अहम् योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं