Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : 03 नवंबर को प्रखंड किसान संघर्ष समिति का होगा गठन, सफलता को लेकर हुई बैठक




सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक धर्मशाला में बुधवार को प्रखंड किसान संघर्ष समिति की बैठक हुई। राजद नेता अकिल अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं किसान एवं भूमि संबंधित विषयों को लेकर आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला किसान संघर्ष समिति के सदस्य भी शामिल हुए। 

सर्व सम्मति से लिये गए निर्णय के अनुसार सर्वे एवं गैर मजरूआ खास बकास्त रैयती जमीन बचाने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करना शामिल हैं। वहीं कोष संग्रह सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सदस्य श्रवण कुमार यादव ने जानकारी देते बताया कि आगामी 04 नवंबर को प्रखंड संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा। साथ ही संघर्ष समिति के लिये आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 बैठक में जयनारायण यादव, रघुनंदन पासवान, प्रमोद कुसियैत, असफाक खां, जगन्नाथ मंडल, सदानंद मंडल, सुवोध कुमार कुसियैत, राजदेव सरदार, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश कुसियैत, विद्यानंद साह, कुशेश्वर मरिक, गुलाब सिंह, सिकंदर सरदार, बबलु कुसियैत, शेषनाथ सिंह, भुवनेश्वर सिंह, लालबहादुर सिंह, मनोज सरदार, कामेश सरदार, शिवनंदन यादव, श्रवण कुमार यादव, विमल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं