Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : सरकार द्वारा संविदा कर्मियों के लिये लागू नहीं किया गया है पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर





सुपौल। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन शोभा भवन भपटियाही में रविवार को आयोजित की गयी। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अफरोज अनवर, सचिव ललन कुमार सिंह, महासचिव विकास शंकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा आदि शामिल हुए। सम्मेलन में जिला स्तरीय संविदा कर्मी के सदस्यों ने फूल, माला, पाग और वस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया। सम्मेलन में पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कदर बिहार, जो साल 2014 से ही लंबित है, उसे जल्द से जल्द लागू कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में कहा कि साल 2005 से ही संविदा पर कार्यरत हैं। लेकिन सरकार द्वारा पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू नहीं किया जा रहा है। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कौशलेंद्र शर्मा, राज स्वास्थ्य संविदा संघ के सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव, संघ के जिलाध्यक्ष हरिवंश कुमार, सचिव सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार कारक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिन्नातुल्लाह, जिला योजना समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, प्रफुल्ल कुमार प्रियदर्शी, अभिलाष वर्मा, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, मुरली मनोहर श्रीलाल दास, लीलाकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के संविदा कर्मी मौजूद थे। राज्य स्तरीय सम्मेलन मंच संचालन राजीव रंजन मिश्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं