Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों ने की महाधरना-प्रदर्शन की तैयारी, सरकार से कोसी पीड़ितों की समस्या का निदान करने की मांग



सुपौल। सदर प्रखंड के बेरिया मंच स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों ने अपनी समस्याओं पर विमर्श किया और सरकार से कोसी पीड़ितों की समस्या का निदान करने की मांग की।

बैठक में लोगों ने कहा कि कोसी तटबंध के अंदर बाढ़, कटाव, विस्थापन, राहत सहित अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया। लोगों ने कहा कि कोसीवासी हर वर्ष कटाव से परेशान हैं, कोसी पीड़ितों को घरबार छोड़कर अन्य जगह पलायन करना पड़ रहा है, खेतीबारी चौपट हो रही है, पशुचारा नहीं मिल रहा है, खासकर बाढ़ अवधि में लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 सितंबर को कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में महा धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार से कोसी पीड़ितों की समस्या का निदान करने की दिशा में जल्द पहल की मांग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं