Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा आयोजित




सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में स्थित पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सभागार में शुक्रवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी, बसंतपुर जीविका प्रबंधक ऋतु कुमारी और पंचमुखी सीएफ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं बीओडी सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक आमसभा को प्रारंभ किया।

पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड रतनपुर की अध्यक्ष हीरा देवी ने बताया कि सीएलएफ अंतर्गत 5 पंचायतों के 38 गांव की दीदियां जुड़ी हुई हैं। इसमें 802 समूह बनाए गए हैं, जिसमें 9554 सदस्य शामिल हैं। 776 समूहों का बचत खाता खुलवाया गया है और 742 समूहों को बैंक से लिंकेज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि संकुल संघ अंतर्गत 62 ग्राम संगठनों का निर्माण करवाया गया है। जिसमें 59 ग्राम संगठनों को आईसीएफ, 54 ग्राम संगठनों को एचआरएफ तथा 43 ग्राम संगठनों को एफएसएफ की राशि दी गई है। इसके अलावा, 171 एसजेवाई दीदी को रोजगार से जोड़ा गया है।

समिति की सचिव इंद्रकला देवी ने बताया कि समिति का लक्ष्य है कि हर एक दीदी लखपति दीदी बने। इसके लिए समिति हमेशा दीदी के विकास के लिए तत्पर रहती है।

इस मौके पर जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ऋतु कुमारी, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद जियाउद्दीन टीटू, पंचमुखी सीएलएफ के अध्यक्ष हीरा देवी, सचिव इंद्रकला देवी, कोषाध्यक्ष बबीता देवी सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं