Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा ने दिया धरना, उठाई आवाज




सुपौल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर के नेतृत्व में सुपौल जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। पार्टी के प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों से देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ रही है, जबकि कॉरपोरेट घराने मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सुखार की स्थिति है और भूमि सर्वे में भ्रष्टाचार हो रहा है।

धरना प्रदर्शन के बाद एक सिस्टम मंडल जिला पदाधिकारी को 14 सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया, जिसमें मुख्य मांगों में - मंहगाई पर रोक लगाना, भूमिहीनों को बास की भूमि देना, गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता, भूमि सर्वे में भ्रष्टाचार रोकना, सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करना, बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देना आदि शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं