Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम आयोजित कर एड्स के प्रति किया जागरूकता



सुपौल। वीरपुर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं ने स्थानीय राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली छात्राओं को एड्स से बचाव के तरीकों के बारे में बताया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी व एड्स से उससे उत्पन्न होने वाली समस्या एवं बचाव की जानकारी देना है। एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा हाथों में पोस्टर लेकर एड्स के कारणों, लक्षणों, उपचार और रोकथाम को चित्रों के जरिए समझाया गया।

कार्यक्रम को लेकर राजकीय प्लस टू हाईस्कूल के प्रधानाचार्य तपेश्वर यादव ने एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्रों और उनके जागरूकता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरूक करने के लिए आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य राहुल रंजन, पूजा यादव, मदन देव, विंदेश्वरी मेहता, रविन्द्र मुखिया, संतोष मिश्रा, शिक्षिका अनुपम कुमारी, किरण कुमारी, नमिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं