Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : जागरूकता कार्यक्रम में सार्वजनिक स्‍थानों की सफाई व पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा





सुपौल। हर‍ि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाशंकर चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को आस पास कचरा नहीं फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई रखने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा हुई। स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने घर और उसके आसपास कचरे का सही निस्तारण को जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। यह पर्यावरण संरक्षण और हमारे शरीर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हमें एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए घर के आसपास साफ सफाई रखना चाहिये। हमेशा कचरा पात्र का उपयोग करना, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फैलाने के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।कार्यक्रम में डॉ अतुलेश्वर झा, डॉ कृष्णा चौधरी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, विजय शंकर, शिव कुमार, बबलू अधिकारी, जयनारायण राम, ललन कुमार सहित कॉलेज के छात्र-छात्रा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं