Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : बीडीओ ने बलुआ पंचायत में जनशिकायतों का किया निरीक्षण, समस्याओं का किया समाधान



सुपौल। छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 04 में राशन लाभुकों की शिकायतों का निरीक्षण किया। लाभुकों ने राशन कटौती और डीलरों की मनमर्जी की शिकायत की। ग्रामीणों ने आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, सड़क और जन वितरण प्रणाली से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया।

बीडीओ ने वार्ड में कई समस्याओं का सामना किया, जिनमें पीएम आवास योजना में नाम नहीं जुड़ना, राशन कार्ड से नाम कट जाना, सड़क की खराब स्थिति और वृद्धा पेंशन न मिलना शामिल थे। उन्होंने समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि आवास योजना में घुसपैठ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मध्य विद्यालय पासवान टोला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और विलंब से पहुँचे शिक्षक का हाजरी काट दिया। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति कम होने और सेविका द्वारा टीएचआर वितरण में लापरवाही के लिए फटकार लगाई।

बीडीओ ने बलुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और ओपीडी व प्रसव कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल से संबंधित रख-रखाव और विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं