Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : आमसभा आयोजित कर विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य की रैयतों को दी गयी आवश्यक जानकारी



सुपौल। छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी गोचर हाट स्थित ग्राम कचहरी परिसर में शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर रैयतों को आवश्यक जानकारी दी गई। आमसभा में एएसओ श्रीराम कुमार, कानुनगो देव प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम, सरपंच नंदकिशोर यादव तथा कई सर्वे अमीन मौजूद थे। आमसभा में भूमि सर्वे क्यों जरूरी है इसके महत्व को समझाया और रैयत के जटिल सवालों का जबाव देकर उन्हे संतुष्ट किया गया। एएसओ ने रैयतों से कहा कि जमीन संबंधित कागजात रहे या ना रहे प्रपत्र दो यानि स्वघोषणा पत्र तत्काल जमा कर दें, भूमि स्वामित्व का दस्तावेज बाद में भी जमा कर सकते हैं।

आमसभा में सर्वे अमीन प्रिंस कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव वंशावली बनायेंगे और इसका सत्यापन ग्रामसभा के माध्यम से की जाएगी। भूमि विवरणी के चौहद्दी में वर्तमान रैयत का नाम भरना है, सर्वे कार्य में पीछे छूट जाने वाले रैयतों को किसी भी दावा, आपत्ति या त्रूटि सुधार के लिए चार बार मौका दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं