Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : प्रखंड कार्यालय में सफाई अभियान चला कर मनाया गया सेवा ही स्‍वच्‍छता पखवाड़ा




सुपौल। स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के तहत छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को साफ सफाई अभियान चलाया गया। स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता सहित विभागीय कई पदाधिकारी व कर्मी के अलावे गणमान्य एवं मुख्यालय पंचायत व लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्वच्छताकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के आगे व पीछे साफ सफाई की गई और कचरे का निपटारा किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने संपूर्ण स्वच्छता के प्रति आमलोगों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलायी। बीडीओ ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। वहीं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छ रखने सहित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा स्वच्छता कर्मियों को सहयोग करने का अनुरोध किया। स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति स्थायित्व करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024–25 तक जिला के सभी गांव को साफ एवं ओडीएफ प्लस बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त है। इसके तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजन के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं