Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : कोसी बांध के अंदरूनी भाग में पुल धंसने से हजारों लोगों की आवाजाही बाधित




सुपौल। कोसी बांध के भीतरी हिस्से में स्थित थरबिटिया रेलवे स्टेशन से लेकर पीरगंज, दिघिया, दुबियाही गांव होते हुए कोसी बांध के 57,20 तक जाने वाली सड़क पर बना पुल नदी के दबाव के कारण धंस गया है। पुल के दोनों तरफ सड़क टूटने से लोगों के लिए एक तरफ से दूसरी तरफ जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते मरम्मत का काम किया गया होता तो पुल नहीं टूटता और आवाजाही नहीं बाधित होती। उन्होंने मांग की है कि तत्काल विभाग द्वारा बगल से डायवर्सन की व्यवस्था की जाए और नए पुल का मंजूरी दी जाए। अगर यातायात व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर चालू नहीं होती है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

स्थल निरीक्षण के बाद जिला आपदा प्रभारी सावन कुमार ने कनीय अभियंता अशोक शर्मा को आदेश दिया कि क्षतिग्रस्त स्थान पर बोरे में बालू भरकर तुरंत मरम्मत का काम शुरू किया जाए। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं