Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सभी पूजा समिति पूजा पंडाल में लगाएंगे सीसीटीवी कैमरा




सुपौल। आगामी दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर सोमवार को अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं एसडीपीओ आलोक कुमार की उपस्थिति में हुई। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में एसडीएम के द्वारा शांति समिति के सभी सदस्यों से दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के संबंध मे चर्चा की गई। बताया गया कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। पूजा में डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध है एवं किसी भी तरह से डीजे बजाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पूजा पंडाल में निश्चित रूप से सीसीटीवी लगाये ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराया जा सके। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पूरे अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर लगातार गश्ती की जाएगी एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा साथ ही बाइकर्स पर भी नजर रखी जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूरे शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की जाय तथा जल जमाव वाले क्षेत्र से पानी को निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। शांति समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि सुपौल में सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न करते हैं एवं इस बार भी शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं