Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कोसी नदी में पानी बढ़ने से तटबंध के अंदर बसे लोग परेशान

 



सुपौल। नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कोसी नदी में पानी बढ़ने से कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर-आंगन में दो से तीन फीट पानी घुस गया है, जिससे लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

कोसी बराज से शाम के 3:00 बजे 5 लाख 41 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर आंगन में पानी घुस गया है। लोगों को एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे जाने के लिए सिर्फ नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रशासन ने 19 बाढ़ राहत शिविर चलाने का निर्देश दिया है और 53 नाव संचालित की जा रही हैं। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। लेकिन लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।

किशनपुर सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि 19 बाढ़ राहत शिविर चलाने का निर्देश दिया गया है और 53 नाव संचालित की जा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं