Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गांधी मैदान में गणेश महोत्‍सव प्रारंभ, गणपति बप्‍पा मोर्या के गुंज से भक्तिमय हुआ माहौल



सुपौल। जिला मुख्‍यालय स्थित गांधी मैदान में शनिवार को गणपति बप्‍पा के जयकारे के साथ श्रीगणेश महोत्‍सव का शुभारंभ किया गया। आचार्य अरूण कुमार झा मुन्‍ना एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मंत्रोच्‍चार के साथ भगवान श्री गणेश के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्‍ठा किया गया। साथ ही पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी। गणेश महोत्‍सव व पूजा को लेकर गांधी मैदान में भव्‍य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है। पूजा समिति के अध्‍यक्ष राम लखन चौधरी ने बताया क‍ि यह महोत्‍सव 11 दिवसीय होगा। इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 09 बजे से पूजा एवं संध्‍या 07 बजे से आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। 08 से 14 सितंबर तक दिन के 03 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रीधाम वृंदावन से पधारी प्रख्‍यात कथा वाचिका देवी मुरलिका गौड़ के द्वारा किया जायेगा। 15 सितंबर की संध्‍या 06:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा। पूजा को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्‍न प्रकार के झूला, मीना बाजार, विदेशी टोरा-टोरा झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रेन झूला, चांद तारा झूला, धुम झूला, नाव झूला, मिक्‍की माउस, खेल-तमाशा, नास्‍ता, मिठाई आदि की दुकानें सजी हुई है। गणपति बप्‍पा मोर्या के गुंज से चहुंओर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महोत्‍सव को सफल बनाने में उपाध्‍यक्ष उमेश चौधरी व नवीन गुप्‍ता, सचिव ललन कुमार, उप सचिव सुमन गुप्‍ता, अमित सिंह, कोषाध्‍यक्ष सिंटू कुमार, मेला प्रभारी महेश देव, राजा चौधरी, राजेंद्र चौधरी, गोपाल कुमार, सुमन कुमार सहित कमेटी के अन्‍य सदस्‍य शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं