Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत बीएसएस कॉलेज में चलाया गया स्‍वच्‍छता अभियान




सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षककेत्तर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इस क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ। संजीव कुमार द्वारा छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान और इसके महत्व तथा उद्देश्यों से परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक व्यापक स्वच्छता अभियान है, जिसका उद्देश्य देश को स्वच्छ और देश के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है। यह अभियान 02 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया। यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण से प्रेरित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह मानना था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है और हमारी स्वतंत्रता तभी पूर्ण होगी जब हम स्वच्छता को अपने आचरण में ले आएंगे। प्राचार्य ने स्वच्छता और सफाई को गांधीवादी जीवन शैली का एक अभिन्न अंग बतलाया परंतु इसके लिए सबों के अपने आचरण में स्वच्छता को अपनाना होगा। स्वच्छता के लिए सबसे पहले अपने घर व आसपास की सफाई बहुत महत्वपूर्ण है। सफाई को हमें अपनी आदत में शामिल करना होगा। कहा कि छात्रों की भी यह " है कि वह अपने शिक्षण संस्थान को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहायक बने। स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं