Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जुटा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जागरूकता रथ से लोगों को जागरूक किया जाएगा



सुपौल। जिला व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव हेमंत कुमार सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए यह रथ रवाना किया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें दीवानी और फौजदारी मामले शामिल हैं। लोगों को अपने मामलों को निपटाने के लिए इस अदालत में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा। यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा और उन्हें अपने मामलों को निपटाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं