Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लायंस क्लब द्वारा सार्वजनिक पूजा स्थल गाँधी मैदान में मुफ़्त शीतल पेयजल की व्यवस्था




सुपौल। लायंस क्लब सुपौल के सदस्यों के सहयोग से एक शीतल-जल-मशीन सार्वजनिक पूजा स्थल, गाँधी मैदान में लगाया गया है, जिसे आमजन के लिए संचालन हेतु पूजा समिति को समर्पित किया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक पूजा स्थल गाँधी मैदान के अध्यक्ष सह सुपौल नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा ‘राघव’ ने फ़ीता काट कर आम जन के लिए शीतल एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति का शुभारंभ किया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष भरत कुमार झा एवं सचिव डॉ आरके यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा उन्हें आगे के भी अन्य होने जा रहे भविष्य के सेवा कार्यों के बारे में बताया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के ज़ोनल हेड धर्मेंद्र पप्पू ने कहा कि शुद्ध पेयजल हम सभी के जीवन के लिए अति आवश्यक है और इस सेवा कार्य के लिए संस्था को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शहर के काफ़ी प्रबुद्ध एवं समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों के भी लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में तपेश्वर मिश्र, बैद्यनाथ चौधरी, डॉ रंजन, डॉ आलोक, डॉ करण अपूर्वा, राजेश मोहनका, रामकुमार चौधरी, ललन जायसवाल, शरद मोहनका, सुनील संथालिया, उमाशंकर जी, चंदन दास, पिंटू जयसवाल, मनीष सिंह, रौशन आनंद के साथ शहर के अन्य गणमान्य एवं व्यवसायी उपस्थित थे। लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ ओपी अमन ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं