Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : शिविर आयोजित कर 300 बुजुर्गों की हुई स्‍वास्‍थ्‍य जांच



सुपौल। स्‍वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर स्थित पंचायत सरकार भवन में बुजुर्गों के लिए मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के भगवानपुर तथा भीमनगर पंचायत के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ सज्जाद अली, डॉ एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नवल किशोर कुमार चौधरी ने बुजुर्ग मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। 

संस्था के पदाधिकारी राकेश क्षत्रीय ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित बुजुर्गों मरीजों की जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाई दी गई। उन्होंने बताया कि लगभग 300 बुजुर्ग मरीज की जांचकर निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर के संचालन में राकेश मंडल, नूर आलम, प्रकाश कुमार, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, रामजी शर्मा, सियाराम मालाकार, जितेंद्र पौद्दार, दिनेश चौपाल, संजीव कुमार, शत्रुघ्न सिंह, शत्रुघ्न चौपाल, रोहित कुमार, श्याम पौदार आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं