Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : दीनापट्टी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 में पोषण मेला आयोजित



सुपौल। पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 लिटियाही में एक पोषण मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता ने किया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिले, इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। इनमें पोषण परामर्श स्टाल, मोटे अनाज स्टाल, हरी सब्जियों का स्टाल और रंगोली कार्यक्रम शामिल थे।

मेले में मोटे अनाज के फायदे और हरी सब्जियों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को गोदभराई और बच्चों को अन्नप्रासन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान और इलाज पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव, पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, प्रगति आनंद और दर्जनों सेविकाएं उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं