Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बीसीइसीइ एवं बीसीइसीइ (लेटरल एंट्री) की प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्‍न, 21 से दूसरे चरण की चलेगी नामांकन प्रक्रिया



सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में बीसीइसीइ एवं बीसीइसीइ (लेटरल एंट्री) की प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बीसीइसीइ से अब तक कुल 43 दाखिल हुए एवं बीसीइसीइ (लेटरल एंट्री) से कुल 13 दाखिले किये गये। बीसीइसीइ द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 25 से 27 सितंंबर और बीसीइसीइ (लेटरल एंट्री) द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया 21 व 22 सितंंबर को तक चलेगी। प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी प्रो पम्मी कुमारी को सौंपी गई है। 

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में स्थित है। यह कॉलेज उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। नामांकन प्रभारी प्रो पम्मी कुमारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया हेतु संस्थान स्तर पर एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें प्रमाण पत्र जाँच पदाधिकारी के तौर पर विजय मंडल, ओम प्रकाश सिंह, डॉ राजा गाँधी और मो वारिस सेनान शामिल थे। प्रााचर्य डॉ मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी छात्रों को एक उत्कृष्ट शैक्षिक अनुभव मिले और वे अपने करियर में सफल हो। बताया की कॉलेज में नए छात्रों के लिए विशेष परामर्श सत्र आयोजित किये जायेंगे, ताकि वे अपने शैक्षिक यात्रा को सही दिशा में शुरू कर सके।

 महाविद्यालय में आधुनिक प्रयोगशालाएं, विस्‍तृत पुस्तकालय और अत्याधुनिक कक्षाएं हैं। यहाँ के प्रोफ़ेसर उच्च शिक्षा और अनुसंधान में अनुभवी है, जो छात्रों को न केवल शैक्षिक वल्की व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करते हैI नामांकन प्रक्रिया में श्री भरत कुमार, परमानंद यादव , उजीत कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार, शंकर कुमार, शिव कुमार ठाकुर का भी अहम योगदान रहा एवं रामशरण रौशन, राजेश कुमार अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं