Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के लिए समन्वय बैठक आयोजित



सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा-2024' अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में संचालन समिति एवं विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए 14 सितंबर से 02 अक्‍टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा-2024' अभियान अंतर्गत सामुदाय की भागीदारी हेतु विभिन्न आईईसी व बीसीसी गतिविधि आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

इस अभियान के तहत शौचालय आच्छादन एवं व्यवहार परिवर्त्तन की कमियों को दूर करने, ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु घरेलू स्तर पर कचरे का पृथ्थीकरण अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में जन भागीदारी, उपयोगिता शुल्क संग्रहण बढ़ाने, ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों की घोषणा आदि पर बल दिया जाएगा। जन भागीदारी पर बल प्रदान करते हुए स्वच्छता ही सेवा-2024 अंतर्गत निम्न गतिविधियों आयोजित की जाएंगी।


कोई टिप्पणी नहीं