Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगर पंचायत सिमराही में आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 84 करोड़ 91 लाख 39 हजार का बजट पास



सुपौल। नगर पंचायत सिमराही के कार्यालय परिसर में सोमवार को बोर्ड की आम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद यशोदा देवी ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से कुल 84 करोड़ 91 लाख 39 हजार का बजट पास किया गया।

बजट में विभिन्न मदों के लिए राशि शामिल की गई, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के लिए 21 लाख, गली नाली के लिए 6 करोड़ 20 लाख, रोड एवं नाला के लिए 9 करोड़ 50 लाख, बोर बेल के लिए 22 लाख, स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट के लिए 80 लाख, सड़क एवं पुला के लिए 9 करोड़ 50 लाख, ड्रेनेज व्यवस्था के लिए 6 करोड़ 20 लाख, वाटरवेज के लिए 22 लाख, फर्नीचर एवं फिटिंग व बिजली उपकरण के लिए 30 लाख सहित अन्य उपकरण के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये शामिल हैं।

बैठक में स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष रूप से चर्चा की गई और वार्ड पार्षदों द्वारा सफाई हेतु उपकरण खरीद का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, विहार जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया गया और वार्ड पार्षदों को सदस्य बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं