Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : पुलिस ने 152.5 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया





सुपौल। किशनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक उजले रंग की कार से 152.5 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप और 1525 सील बंद बोतल बरामद की। पुलिस ने मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

एसपी शैशव यादव ने शुक्रवार को किशनपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से एक कार में तीन व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एनएच 327 ए पर वाहन जांच शुरू की।

चेकिंग के दौरान एक उजले रंग की कार आते दिखाई दी। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर कार चालक तेजी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कार को पकड़ लिया।

कार में सवार तीन व्यक्तियों की तलाशी लेने पर कार के बीच वाले सीट पर दो प्लास्टिक बोरी और डिक्की से छह प्लास्टिक बोरी में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मधेपुरा जिला के परमानपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा वार्ड नंबर 07 निवासी नीरज कुमार, सहरसा जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड नंबर 4 निवासी चालक रंजीत साह और सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी विकेश कुमार शामिल हैं।

एसपी शैशव यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं। नीरज कुमार के विरुद्ध सहरसा सदर थाना में बिहार मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है। रंजीत के खिलाफ जगदीशपुर थाना भागलपुर में मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। विकेश कुमार के विरूद्ध सहरसा सदर थाना में आर्म्स एक्ट तथा विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज है।

छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थाना अध्यक्ष नीतू सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार राय, पुअनि पिंटू कुमार, अगरू बाबू चनका, सअनि सोनल कुमार, सहित सिपाही सबीर अंसारी, गृह रक्षा वाहिनी तरुण कुमार भारती, संजय सिंह एवं महेंद्र यादव शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं