Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती द्वारा कैरम बोर्ड एवं शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन





सुपौल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती सुपौल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एसीएमएस क्रीड़ा केंद्र झखराही में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंदजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम में कैरम बोर्ड एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुनील संथालिया ने कहा कि क्रीड़ा भारती खेल क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और युवा पीढ़ी को खेल वातावरण के द्वारा सुधारा जा सकता है।

प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि मेजर ध्यानचंदजी का जन्म दिवस है और उनके खेल प्रतिभा को सम्मान देते हुए भारत सरकार ने उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया। जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका ने बताया कि एसीएमएस क्रीड़ा केंद्र पढ़ाई के साथ खेल क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कार्यक्रम में जिला सहमंत्री मणिकांत श्रवण, संजय कुमार एवं दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे। जिला सहमंत्री एवं एसीएमएस कोचिंग सह क्रीड़ा केंद्र, झखराही के व्यवस्थापक एम के सुमन ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं