Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंतपुर प्रभारी सीडीपीओ पूजा कुमारी ने की। कार्यक्रम में बताया गया कि 1-5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में और 6-19 वर्ष के बच्चों को विद्यालयों में कृमि नियंत्रण दवाई खिलाई जाएगी। अपंजीकृत और विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में दवाई खिलाई जाएगी।

आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिए गए कि बच्चों को दवाई अपने समक्ष ही खिलाएं और घर ले जाने के लिए दवाई न दें। कार्यक्रम में बच्चों में कृमि नियंत्रण के फायदे भी बताए गए, जिनमें खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में वृद्धि शामिल है। कहा कि यदि किसी कारणवश 4 सितंबर को बच्चे दवाई नहीं खा पाएंगे, तो 11 सितंबर को मॉप अप दिवस के दौरान दवाई खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक रंजीत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मो जियाउद्दीन, प्रखंड समन्वयक मंटू कुमार मिश्रा सहित सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं