Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के आयोजन में हजारों भक्त जुटे, मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन



सुपौल। निर्मली शहर के नाग मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। दो 30 फीट की उंचाई पर लगाए गए मटके को युवकों ने काफी मशक्कत के बाद फोड़ दिया। मटका फोड़ने वाले विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान भक्तों की भीड़ से हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की गूंज से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा समिति के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से वोलेंटियर्स भी प्रतिनियुक्त किए गए थे। नाग मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा सहित विभिन्न देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां भक्तों की काफी संख्या में भीड़ पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही जुटी रही।

गुरुवार को विधि विधान के साथ पूजा का समापन किया जाएगा। इससे पूर्व पूजा के मद्देनज़र 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल हुई। तिलयुगा नदी से जल भरकर पूजा स्थल पर कलश स्थापित की। पूजा समिति के अध्यक्ष कामेश्वर कामत ने बताया कि पूजा को लेकर कीर्तन-भजन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं