Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित



सुपौल। जिले के बसंतपुर प्रखंड में नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशु पालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बसंतपुर, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, जिला समन्वयक, एलएसबीए, डीपीएम जिविका, पिरामल फाउंडेशन, एसडीओ, दूरसंचार विभाग आदि शामिल थे।

बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित 40 सूचकांकों की विस्तार से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचईडी विभाग, जीविका, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वच्छता विभाग, पंचायती राज विभाग, दूरसंचार विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित सूचकांकों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। बसंतपुर प्रखंड सुपौल जिले का एकमात्र आकांक्षी प्रखंड है, और इसकी रैंकिंग तिमाही आधार पर निर्धारित की जाएगी। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नीति आयोग द्वारा पारितोषिक राशि भी प्रदान की जाएगी। संपूर्णता अभियान से संबंधित 6 सूचकांकों पर भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं