सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में ईद पर्व को लेकर एसडीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के मरौना, निर्मली, कुनौली, डगमारा व नदी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ, निर्मली थानाध्यक्ष व अन्य ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व संपन्न कराने की अपील की। वहीं, उपस्थित लोगों ने भी निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
निर्मली : शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल क्षेत्र में मनाया जायेगा ईद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं