सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में शनिवार को ईद-उल-फितर (ईद) पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ईद पर्व को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकारी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष ईद-उल-फितर (ईद) पर्व 11 अप्रैल को मनाया जायेगा। ईद-उल-फितर (ईद) पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर डीएम द्वारा पुलिस प्रशासन एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पर्व को सोहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोशल मीडिया एवं बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। यह भी बताया गया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी ईद-उल-फितर (ईद) पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जायेगा। कहीं से किसी भी प्रकार की अफवाह के सूचना प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई की जायेगी। नगर परिषद को साफ की जबावदेही दी गयी। बैठक में त्रिवेणीगंज एसडीएम को छातापुर प्रखंड में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं