सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज में प्रधानाध्यापक मो मंसूर आलम की अध्यक्षता में छात्र-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्रा समेत 2024 वार्षिक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया। 12 वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ 397 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल करने वाली छात्रा नैंसी कुमारी, वार्षिक मूल्यांकन 2024 में सफल रिशभ कुमार, ओम कुमार, आर्यन कुमार, चंदा कुमारी, प्रियांशी कुमारी ,विशाल कुमार ,आयुष राई, मुस्कान प्रवीन ,संजय कुमार को सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सफल रिशभ कुमार, प्रहलाद कुमार ,सरस्वती डिंजु, वाद विवाद प्रतियोगिता में सफल रिशभ कुमार ,रौशन कुमार ,सरस्वती कुमारी डिंजू , कविता पाठ में सफल रिशभ कुमार , सफीना खातून , परवेज आलम , पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल अरमान अली ,रेहान एवं ललित कुमार को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मेहनत और लगन से छात्र छात्रा किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षा में सफल छात्र छात्रा को आगे की पढ़ाई लगन से जारी रखने की अपील किया। इस मौके पर बद्री नारायण रौशन, अरुण कुमार, राघवेंद्र पांडेय, नंदकिशोर नंदन, कमल नारायण, मनोज कुमार, शंकर कुमार भगत, अजीत कुमार, शिप्रारानी सिंह, राजेश राउत, अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
त्रिवेणीगंज : बेहतर अंकों से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं