सुपौल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद के वार्ड नंबर 08 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 270 दुर्गा मंदिर परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने आमजनों से मतदान करने और दूसरों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया। एसडीएम ने कहा कि पहले मतदान करें-फिर जलपान करें। बताया वार्ड नंबर 08 में वोटिंग प्रतिशत काफी कम होता है, जो दुखद है। उन्होंने कहा कि मतदाता गांव में रहते हैं और मतदान करने नहीं जाते हैं। यही हाल व्यापारियों का भी है। वे अपने व्यापार के चक्कर में मतदान के प्रति उदासीन होते हैं। ऐसा करने से लोकतंत्र को नुकसान होता है। सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। ऐसे मतदाता जो वार्ड से बाहर हैं अथवा शहर से बाहर हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें किसी न किसी माध्यम से मतदान के दिन आकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि सेविका का यह प्रयास काफी सराहनीय है और सेविका का यह प्रयास रंग लाएगा। इस अवसर पर एलएस रंजना कुमारी, वार्ड पार्षद सुनील सिंह, भाजपा नेता संतोष प्रधान, नलिन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं