सुपौल। भीमनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 स्थित कटैया पावर हाउस के ग्रिड में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन हवा की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। पावर हाउस के अभियंताओं की सूचना पर भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर वीरपुर अग्निशामक विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने में जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अगलगी के बाद कटैया पावर ग्रिड के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वीरपुर पावर ग्रिड के सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह व कनीय अभियंता दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे। कटैया पावर ग्रिड के सहायक अभियंता सरोज कुमार ने बताया कि वीरपुर ग्रिड से ट्रिप होने के बाद अचानक आग लग गयी। बताया कि एलटी के समीप आग लगी थी। इस घटना में ग्रिड के समीप लगे पेड़- पौधे सहित स्क्रैप का भी सामान जल गई। क्षति का अंकलन किया जा रहा है। बताया कि समय रहते यदि आग को नहीं बुझाया जाता तो पूरा ग्रिड खाक हो जाता। बताया कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।
कोई टिप्पणी नहीं