सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर-बलुआ एसएच 91 पर ह्रदयनगर के समीप शुक्रवार की शाम एक ई- रिक्शा ने भैंस को ठोकर मार दी। जिससे ई- रिक्शा में सवार एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गयी। महिला के नाक से अत्यधिक खून जाने से स्थानीय लोग काफ़ी हड़बड़ा गए और उसे वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमार की देख-रेख में घायल महिला का उपचार किया जा रहा है। घायल महिला की पहचान छातापुर निवासी 40 वर्षीया रिंकू देवी के रूप में की गई है, जो नेपाल के भारदह मंदिर से पूजा कर वापस बलुआ बाजार स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वहीं सड़क पर अंधेरे में भैंस के नहीं दिखने से ई- रिक्शा ने भैंस को ठोकर मार दिया। घटना के बाबत उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि दुर्घटना में महिला के नाक पर अधिक चोट लगी है, जिससे अत्यधिक खून जा रहा था। उपचार किया गया है। जरुरत पड़ी तो रेफर किया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।
वीरपुर : भैंस को बचाने के क्रम में पलटी ई-रिक्सा, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं