Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : मॉकड्रील के माध्यम से ग्रामीणों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी



सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल के तहत आमजन को आग से बचाव की जानकारी दिया गया। जहां अग्निशमन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अभुआर, क्योटापट्टी, सोहागपुर, चौहट्टा व राजपुर में मॉक ड्रिल के तहत ग्रामीणों को आग से बचाव और उससे होने वाले क्षति को कम करने की जानकारी दी गई। मौके पर कर्मी इंद्रदेव यादव, देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घर में नौनिहालों से लाइटर और माचिस को दूर रखें। यदि कोई बीड़ी पीते हैं तो जलती बीड़ी को इधर-उधर ना फेकें। बीड़ी को पीने के बाद ठीक से बूझाकर फेकें। गैस सिलेंडर में यदि आग लगती है तो आग लगे स्थान पर सूती कपड़ा या जुट के बोरा को पानी में भिगोकर जोर से गैस सिलेंडर पर मारे। जिससे जहां आग लगा हुआ हो वह बुझ जाएगा। भोजन बनाते समय बाल्टी में पानी और जग अपने पास जरूर रखें। ताकि आग की चिंगारी इधर-उधर हो तो समय रहते पानी उसे पर डाल कर बुझाया जा सके। यदि हवा तेज चल रहा हो तो भोजन सामग्री आदि सामान नहीं बनाएं। अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी दें की आग से बचने का यही एक मात्र तरीका है। जिसे हम लोग अपना कर अपने घर को जलने से बचा सकते हैं। भोजन बनाते समय छोटे बच्चे, बच्चियों को चूल्हे के पास अकेला ना छोड़े।

कोई टिप्पणी नहीं