- ईद पर्व को लेकर करजाईन थाना में हुई शांति समिति की बैठक
सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन थाना परिसर में शनिवार को ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनाती की बात कही। साथ ही ईदगाह तथा मस्जिदों में समयानुसार नमाज अदा करने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईद को लेकर पुलिस गश्त चुस्त रहेगी। अफवाह तथा हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। शराब का सेवन करने वाले व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्व एवं उपद्रवियों की सूचना पुलिस को दें। उपद्रव फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शान्ति व्यवस्था को कायम करने में सभी का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर शशि प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद यादव, ललन गुरुमैता, अजमुल हसन, विंदेश्वर मरीक, अब्दुल मोतलीव, विनोद कुमार मेहता, राज कुमार सिंह, ज्योति कुमार झा लबलू, ललित कुमार मिश्र, शमशाद आलम, मो आलम, चंदर पासवान, गणेश मेहता सहित पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं