सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु गुरुवार को एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में किशनपुर एवं भपटियाही थाना के पुलिस बलों के साथ दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली, महीपट्टी, मलाढ़, किशनपुर, अभुआड़, सिंगिआवन, मेहासिमर, श्रीपुर-सुखासन एवं भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज, मुरली, ढोली, वैसा चांदपीपर साहित अन्य कई गांवों के बूथ तक संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दल में किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार के अलावे तीन दर्जन से अधिक पुलिस बल शामिल थे।
भपटियाही व किशनपुर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया फ्लैग मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं