Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एक किलोमीटर के दायरे में दो जगह शुल्क वसूलने के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने सडक जाम कर किया प्रदर्शन



सुपौल। जिला परिषद क्षेत्र के सड़क संख्या 01 सुपौल-बसबिट्‌टी रोड में जिला परिषद द्वारा अधिकृत संवेदक द्वारा ई-रिक्शा चालकों से ऑटो पड़ाव शु:ल्क वसूलने के खिलाफ सोमवार को ऑटो चालक ने सड़क जाम कर दिया। करीब 50 से अधिक ई-रिक्शा चालक सड़क पर रिक्शा लगाकर सड़क को जाम कर दिया था। जाम के कारण यातायात प्रभावित हो गई। जाम में कुछ अधिकारियों की गाड़ी भी फंस गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पहले प्रशासन के गाड़ी को जाम से निकाला गया, उसके बाद ई-रिक्शा चालकों को समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया।

बता दें कि पिछले महीने जिला परिषद के विभिन्न सैरातों के नीलामी के बाद सोमवार को जिला परिषद के सड़क संख्या 01 के संवेदक विद्याभूषण कुमार द्वारा पड़ाव शुल्क वसूलने का काम शुरू किया गया। पहले ही दिन इससे आक्रोशित चालकों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कई ई-रिक्शा चालक संवेदक से भी उलझ गए। जाम में शामिल रिक्शा चालकों का आरोप है कि पहले नगर परिषद के द्वारा सीमावर्ती इलाके इस्लामपुर में नगर परिषद द्वारा पड़ाव शु:ल्क लिया जा रहा है। वहीं एक किलोमीटर की दूरी पर बसबिट्‌टी घुर-घुर चौक पर जिला परिषद के संवेदक शुल्क वसुल रहें है। हमलोग दिनभर रिक्शा चलाते है तो 05 सौ रूपए नहीं हो पाता है। उसी में रिक्शा का मेंटनेंस सहित परिवार का खर्च है। एक किलोमीटर के दायरे में दोनों इकाई द्वारा 10 रूपए के दर से अलग-अलग टैक्स ले रहें है, ऐसे में हमलोग गरीब आदमी कहां से दो-दाे जगह पड़ाव शुल्क देगें। चालका का यह भी आरोप था कि पड़ाव के नाम पर दोनों ईकाईयों द्वारा वसूली की जा रही है। लेकिन कहीं भी हमलोगों को पड़ाव मुहैया नहीं कराया गया है। लाचारी में सड़कों पर भी ऑटो खड़ी करनी पड़ती है।

गौरतलब है कि जिला परिषद के सैरातों के अनुरूप घुरघुर चौक पर ऑटो पड़ाव की बंदोबस्ती कर उनकी नीलामी की गई है। प्रावधान के तहत संवेदन वहां पर ई-रिक्शा चालकों से टैक्स वसूल रहे हैं। लेकिन नगर परिषद के नियमनुसार नगर परिषद के ऑटो स्टैंड के बंदोबस्ती के तहत नगर परिषद के संवेदक को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में बने ऑटो स्टैंड पर शुल्क लेने का प्रावधान है। लेकिन नगर परिषद ऑटो स्टैंड के संवेदक नियम के विरूद्ध नगर परिषद के सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों से पैसे वसूल रहें है। ई-रिक्शा चालकाें के शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए को लेकर डीएम कौशल कुमार ने डीडीसी की अध्यक्षता में मामले की जांच को लेकर जांच टीम गठित कर दिया है।

इस मामले को लेकर डीडीसी सुधीर कुमार ने कहा कि नियमनुसार जिस ईकाई की जिस जगह के लिए बंदोबस्ती है, वह वहीं पर राशि वसूलेगा। नगर परिषद का पानी टंकी के पास रिक्शा स्टैंड के लिए बंदोबस्ती की गई है। नगर परिषद के पदाधिकारी के साथ बैठक में यह निर्देश दिया गया कि आज के बाद वह इसके बंदोबस्ती स्थ्ल से इतर अगर कहीं भी राशि वसूलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं