सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 के थाना चौक से पूरब कटिंग मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने में टक्कर हो गयी। इस घटना में 55 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी वृद्ध प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बाबू स्थान इटवा वार्ड नंबर 11 निवासी मंजलूम मियां बताया जाता है। जिसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। जख्मी को पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उपचार हेतु नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जख्मी को हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
भीमपुर : बाइक की आमने सामने टक्कर में वृद्ध जख्मी, बेहतर इलाज के लिये रेफर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं